डांसिंग वाटर फाउंटेन: अद्भुत कोरियोग्राफी
डांसिंग वाटर फाउंटेन के माधुर्य, सौन्दर्य एवं लालित्य को अतुलनीय कहा जाना चाहिए। जी हां, डांसिंग वाटर फाउंटेन शायद दुनिया का इकलौता फाउंटेन है, जहां विशिष्टताओं की एक लम्बी श्रंखला विद्यमान है।
कोरियाग्राफी की इस विलक्षण कृति को दुनिया में खास ख्याति हासिल है। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई स्थित डांसिंग वाटर फाउंटेन विशिष्टताओं से भरा है। दुबई स्थित डांसिंग वाटर फाउंटेन वैश्विक पर्यटकों का बेहद पसंदीदा है।
दुबई की बुर्ज झील में संरचित डांसिंग वाटर फाउंटेन करीब 24 एकड़ में फैला है। खास यह कि डांसिंग वाटर फाउंटेन बुर्ज खलीफा के विपरीत दिशा में स्थित है। खास यह कि डांसिंग वाटर फाउंटेन पर विश्व संगीत का भरपूर आनन्द लिया जा सकता है।
संगीत की सुमधुर स्वरलहरियों पर नाचती जल तरंगे पर्यटकों-दर्शकों को मुग्ध कर देती हैं। डांसिंग वाटर फाउंटेन वस्तुत: लाइट, साउंड, म्युजिक, जल, फव्वारा, जल नृत्य का अद्भुत एवं विलक्षण संगम है। दुबई का यह डांसिंग फाउंटेन शो वैश्विक पर्यटकों को
खास तौर से आकर्षित करता है। दुबई माल एवं बुर्ज खलीफा या आसपास कहीं से भी इस अद्भुत संरचना को देखा जा सकता है। खास यह कि इसमें 140 मीटर की क्षमता वाले जेट का उपयोग किया गया है।
डांसिंग वाटर फाउंटेन का जल नृत्य पर्यटकों को रोमांचित कर देता है। फाउंटेन की जलधारा की ऊंंचाई 45 मीटर तक होती है। खास यह कि इसका फैलाव 275 मीटर तक है।
पांच चक्रों वाले इस फाउंटेेन को देखने के लिए सांझ होते ही पर्यटकों को मेला सा उमड़ता है। इसका कलरफुल परिदृश्य देखते ही बनता है। चमकते प्रकाश में 140 मीटर की ऊंचाई तक नाचती जल तरंगों को 30 किलोमीटर की दूरी सेे भी आसानी से देखा जा सकता है।
दावा तो यहां तक किया जाता है कि डांसिंग वाटर फाउंटेन को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है। खास यह कि इस शानदार फव्वारा का प्रदर्शन विभिन्न स्वरूप में होता है। इसमें लगभग 35 सुमधुर गीतों का संग्रह है।
इसमें सभी प्रकार के गीत शामिल हैं। इसमें खास तौर से शमा दुबई, शास्त्रीय अरबी आदि इत्यादि शामिल हैं। विश्व प्रसिद्ध संगीतकार एंड्रिया बोसेली की शानदार संरचनाएं शामिल हैं।
विशेषज्ञों की मानें तो डांसिंग वाटर फाउंटेन में लगभग 6600 वॉट सुपरलाइट्स का उपयोग किया गया है। खास यह कि प्रदर्शन के दौरान 25 रंग प्रोजेक्टर्स से एक हजार से अधिक छवियां निखरती हैं।
बुर्ज झील में नौकायन का आनन्द लेते हुए डांसिंग वाटर फाउंटेन का प्रदर्शन देखना बेहद रोमांचकारी होता है। डांसिंग वाटर फाउंटेन की पृष्ठभूमि में बुर्ज खलीफा की छवि बेहद दर्शनीय होती है।
रंग संयोजन एवं ध्वनि का अद्भुत संगम डांसिंग वाटर फाउंटेन दुबई की शान एवं शोभा का एक शानदार नगीना है। यह रोमांचक दर्शनीयता पर्यटक कभी भूल नहीं पाते।
विशेषज्ञों की मानें तो डांसिंग वाटर फाउंटेन एक खास सम्मोहन रखता है। जिससे पर्यटक डांसिंग वाटर फाउंटेन का प्रदर्शन देखने खिंचे चले आते हैं।
डांसिंग वाटर फाउंटेन न केवल दुबई बल्कि दुनिया की एक अद्भुत एवं सबसे लम्बा प्रदर्शन करने वाली संरचना है। शायद इसीलिए डांसिंग वाटर फाउंटेन को वैश्विक पर्यटन का एक शानदार आयाम माना जाता है।
डांसिंग वाटर फाउंटेन की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुबई है। निकटतम रेलवे स्टेशन दुबई में ही स्थित है।
हालांकि पर्यटकों की सुविधा एवं सहूलियत के लिए दुबई मेट्रो भी उपलब्ध रहती है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी डांसिंग वाटर फाउंटेन की यात्रा कर सकते हैं।
25.189610,55.275940
हालांकि पर्यटकों की सुविधा एवं सहूलियत के लिए दुबई मेट्रो भी उपलब्ध रहती है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी डांसिंग वाटर फाउंटेन की यात्रा कर सकते हैं।
25.189610,55.275940












No comments:
Post a Comment