Tuesday, 27 November 2018

ग्रेट बैरियर रीफ : प्राकृतिक सुन्दरता

   ग्रेट बैरियर रीफ को सुन्दरता एवं विलक्षणता का श्रेष्ठतम आयाम कहें तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। ग्रेट बैरियर रीफ वस्तुत: मूूंगा की दीवार है।

  मूंगा की यह दीवार विश्व की सबसे बड़ी दीवार है। आस्ट्रेलिया के क्वींसलैण्ड स्थित मूंगा की दीवार ग्रेट बैरियर रीफ करीब 1200 मील लम्बी है। ग्रेट बैरियर रीफ की चौड़ाई भी आश्चर्य पैदा करने वाली है। 

   इसकी चौड़ाई 10 मील से लेकर 90 मील तक है। खास यह कि मूंगा की इस दीवार ग्रेट बैरियर रीफ का अधिसंख्य हिस्सा जलमग्न है। क्वींसलैण्ड में इसका बड़ा हिस्सा धरती पर देखा जा सकता है।
  ग्रेट बैरियर रीफ चाहे समुद्री इलाके में हो या फिर धरती पर हो, पर्यटकों को यह खास तौर से आकर्षित करती है।

  विशेषज्ञों की मानें तो ग्रेट बैरियर रीफ का फैलाव समुद्र तल में करीब 80000 वर्ग मील तक है। ग्रेट बैरियर रीफ वैश्विक पर्यटकों का अति पसंदीदा क्षेत्र है।

  आस्ट्रेलिया के पूर्व एवं प्रशांत महासागर में ग्रेट बैरियर रीफ मूंगा की विशाल चट्टानों का समूह है। जल पर्यटन के शौकीन पर्यटक ग्रेट बैरियर रीफ भ्रमण का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। 

   प्राकृतिक सुन्दरता का यह विलक्षण स्थान आस्ट्रेलिया सहित दुनिया भर में खास प्रसिद्ध है। इसे प्रकृति का सुन्दर उपहार कहा जाये तो शायद कोई अतिश्योक्ति न होगी। मूंगा के इस चट्टानी क्षेत्र ग्रेट बैरियर रीफ में समुद्री जल जीवन का रोमांचक एहसास भी पर्यटकों को होेता है।

    विशेषज्ञों की मानें तो समुद्र जल जीवन की 3000 से अधिक प्रजातियों का स्वच्छंद विचरण देखना बेहद रोमांचक होता है। ग्रेट बैरियर रीफ की प्राकृतिक सुन्दरता के कारण यह क्षेत्र दुनिया का विशेष पर्यटन स्थल बन गया है। 

   खास यह कि ग्रेट बैरियर रीफ में पर्यटक डॉल्फिन के साथ तैराकी भी कर सकते हैं। वैसे तो पर्यटक समुद्री जीवों के साथ रोमांच का आनन्द ले सकते हैं।
   ग्रेट बैरियर रीफ में पर्यटक स्नार्कलिंग, स्कूबा ड्राइविंग, विमान या हेलीकाप्टर, नौकाओें, ग्लास तल वाली नौकाओं एवं क्रूज जहाज के माध्यम से भी पर्यटन का आनन्द ले सकते हैं।

   ग्रेट बैरियर रीफ दुनिया के सात आश्चर्य में से एक है। आस्ट्रेलिया के क्वींसलैण्ड तट पर करीब 2300 किलोमीटर तक फैला ग्रेट बैरियर रीफ दुनिया का सबसे बड़ा कोरल रीफ सिस्टम है। 

   विशेषज्ञों की मानें तो ग्रेट बैरियर रीफ में 2900 चट्टानें, 940 आईलैण्ड सहित बहुत कुछ है। ग्रेट बैरियर रीफ मरीन पार्क का आकार-प्रकार भी कम नहीं है। ग्रेट बैरियर रीफ मरीन पार्क का आकार 345000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

    विशेषज्ञों की मानें तो ग्रेट बैरियर रीफ तस्मानिया से आकार में पांच गुना से भी अधिक बड़ा है। ग्रेट बैरियर रीफ को मछलियों की विभिन्न प्रजातियों का घर भी कहा जाता है। शार्क एवं रेज सहित 135 विभिन्न प्रजातियों की मछलियों का ग्रेट बैरियर रीफ आशियाना है।

   विशेषज्ञों की मानें तो ग्रेट बैरियर रीफ में मूंगा की 411 श्रेणियां हैं। यह विश्व का सबसे बड़ा आश्चर्य है। विशेषज्ञों की मानें तो दुनिया का एक तिहाई मूंगा ग्रेट बैरियर रीफ में उपलब्ध है। 

   समुद्री कछुओं की विलुप्त प्रजातियां भी आसानी से ग्रेट बैरियर रीफ में देखी जा सकती हैं। प्राकृतिक सुन्दरता एवं विलक्षणता के कारण ही ग्रेट बैरियर रीफ को 1981 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर श्रंखला में शामिल किया है।
   ग्रेट बैरियर रीफ की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट हैम्लिटन द्वीप एयरपोर्ट है। निकटतम रेलवे स्टेशन ब्रिास्बेन है। पर्यटक सड़क मार्ग से भी ग्रेट बैरियर रीफ की यात्रा कर सकते हैं।
-18.287067,147.699188

No comments:

Post a Comment

यूनिवर्सल स्टूडियो: रोमांच की दुनिया    यूनिवर्सल स्टूडियो को एक रोमांचक एहसास कहा जाना चाहिए। जी हां, यूनिवर्सल स्टूडियो रोमांच की एक अ...