यूनिवर्सल स्टूडियो: रोमांच की दुनिया
यूनिवर्सल स्टूडियो को एक रोमांचक एहसास कहा जाना चाहिए। जी हां, यूनिवर्सल स्टूडियो रोमांच की एक अद्भुत एवं विलक्षण दुनिया है।
शायद इसीलिए यूनिवर्सल स्टूडियो वैश्विक पर्यटकों का बेहद पसंदीदा है। सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप स्थित यूनिवर्सल स्टूडियो फिल्मी दुनिया का भी बेहद पसंदीदा है। लिहाजा यूनिवर्सल स्टूडियो पर दर्जनों फिल्मों की बेहतरीन शूटिंग हो चुकी हैं।
हॉलीवुड की फिल्मों का केन्द्र यूनिवर्सल स्टूडियो अपने आप में एक अलग एवं शानदार दुनिया है। हालात यह हैं कि पर्यटक यूनिवर्सल स्टूडियो की सैर के दौरान हॉलीवुड स्टार्स से भी मिल सकते हैं।
इतना ही नहीं, यूनिवर्सल स्टूडियो में दुनिया के बेहतरीन रेस्टोरेंट एवं कैफे भी हैं। इन रेेस्टोरेंट एवं कैफे में पर्यटक स्वाद के चटखारे ले सकते हैं।
इतना ही नहीं, यूनिवर्सल स्टूडियो में पर्यटक उम्दा एवं फैशनेबल कपड़े भी खरीद सकते हैं। पर्यटक यूनिवर्सल स्टूडियो में मनोरंजन का भारी खजाना होने का एहसास कर सकते हैं।
पर्यटक यूनिवर्सल स्टूडियो में साइंस फाई सिटी, प्राचीन मिरुा क्षेत्र, लॉस्ट वल्र्ड ऑफ डायनासोर आदि इत्यादि बहुत कुछ मनोरंजक देख सकते हैं। यूनिवर्सल स्टूडियो वस्तुत: सेंटोसा द्वीप पर स्थित एक थीम पार्क है।
हालांकि इस थीम पार्क यूनिवर्सल स्टूडियो की वैश्विक ख्याति है। यूनिवर्सल स्टूडियो में एक विशाल एक्वेरियम भी है। सिंगापुर के इस विशाल एक्वेरियम में 4.28 करोड़ लीटर पानी में दुनिया की बेेहतरीन एवं सुुन्दर एक लाख से अधिक मछलियां हैं।
इनमें मछलियों की एक हजार से अधिक प्रजातियां हैं। एक्वेरियम में मछलियों को जलक्रीड़ा करतेे देख कर पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं। खास यह है कि इनमें से मछलियों की 80 से अधिक विलुप्त एवं दुर्लभ प्रजातियां भी शामिल हैं।
सेंटोसा द्वीप का यह शानदार यूनिवर्सल स्टूडियो काफी कुछ विशिष्ट है। एक्वेरियम करीब 49 हेक्टेयर में फैला है। विशेषज्ञों की दृष्टि से देखें तो यूनिवर्सल स्टूडियो अद्भुत एवं विलक्षण है।
मनोरंजन एवं व्यंजन का एक संयुक्त खजाना यूनिवर्सल स्टूडियो अपनी विशिष्टता से विश्व को आकर्षित करता है। खास यह कि समुद्र की जीवंतता का एहसास करना हो तो यूनिवर्सल स्टूडियो की यात्रा अवश्य करनी चाहिए।
खास तौर से एक्वेरियम को देखना नहीं भूलना चाहिए। कारण मछलियों एवं समुद्री जीवों की हलचल पर्यटक खास तौर से यूनिवर्सल स्टूडियो के एक्वेरियम पर ही एहसास कर सकते हैं।
शांत एवं शीतल परिवेश वाला यूनिवर्सल स्टूडियो पर्यटकों को एक खास संतुष्टि प्रदान करता है। नौकायन करना हो या फिर हवाई मनोरंजन का लुफ्त उठाना हो तो यूनिवर्सल स्टूडियो से बेहतर कुछ नहीं होगा।
सेंटोसा द्वीप का सिलोसो बीच भी कुछ कम शानदार नहीं है। पर्यटक यहां समुद्र के सौन्दर्य का लुफ्त उठा सकते हैं। पर्यटक इस शानदार यात्रा के दौरान फोर्ट सिलोसो का स्थापत्य सौन्दर्य दर्शन भी कर सकते हैं।
यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर की यात्रा के सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। निकटतम एयरपोर्ट सिंगापुर चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
सिंगापुर में यूनिवर्सल स्टूडियो की यात्रा के लिए पर्यटक रेल यात्रा का भी आनन्द ले सकते हैं। इसके अलावा पर्यटक सड़क मार्ग से भी द्वीप के पहले तक यात्रा कर सकते हैं।
1.250350,103.843689
1.250350,103.843689



























































